हजारीबाग, दिसम्बर 25 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । सेंट्रल जेल रोड स्थित डीरोजियो बोर्डिंग स्कूल में मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव सह साइंस एवं कल्चरल फेस्ट का भव्य और उल्लासपूर्ण समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में परमजीत सिंह, रोहित बजाज, अमरकांत सहित अन्य गणमान्य लोग, विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय के डायरेक्टर राजेश राज ने बताया कि डीरोजियो बोर्डिंग स्कूल वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, संस्कार और आत्मविश्वास प्रदान करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक और भावनात्मक क्षण तब आया ज...