नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने विद्यार्थियों के लिए वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम (वीसीआईएस): पार्ट-टाइम इंटर्नशिप 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित शुरू कर दिए हैं। इस इंटर्नशिप का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कार्यानुभव प्रदान करना और उनके व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना है। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर द्वारा शुरू की गई इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर तय की गई है। इस योजना के तहत डीयू के सभी नियमित विद्यार्थी, जो स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़ाई कर रहे हैं, आवेदन कर सकते हैं। प्रथम वर्ष या प्रथम सेमेस्टर के छात्र इसके लिए पात्र नहीं होंगे। डीयू का मानना है कि यह इंटर्नशिप न केवल छात्रों को अतिरिक्त आय का अवसर देती है, बल्कि उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन और व...