नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय एवं कॉलेज प्रयोगशाला व तकनीकी कर्मचारी संघ (डीयूसीएलएसए) के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने कॉलेजों में कार्यरत प्रयोगशाला व तकनीकी कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाया। संघ के महासचिव महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रयोगशाला व तकनीकी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने आश्वासन दिया है कि इस पर शीघ्र कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...