नई दिल्ली, जून 18 -- बाजार में बिकवाली के बीच कुछ कंपनियों के शेयर में बुधवार को तूफानी तेजी आई। ऐसा ही एक शेयर हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का है। इस कंपनी के शेयर बुधवार, 18 जून को 4% तक की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 4215.70 रुपये तक पहुंच गई। पिछले साल सितंबर महीने में शेयर 5,484 रुपये तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इसी साल मार्च महीने में शेयर की कीमत 3,337.10 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।कंपनी ने किया है ये ऐलान एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने रतन मॉल, आगरा (उत्तर प्रदेश) में एक स्टोर खोला है। गाजियाबाद शहर के बाद उत्तर प्रदेश में यह पहला बड़ा स्टोर है, जो भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। बता दें कि कंपनी के गाजियाबाद में स्टोर हैं...