जमशेदपुर, दिसम्बर 22 -- सोमवार को रोटेक्ट क्लब ऑफ़ डीबीएमएस कॉलेज की ओर से क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिंगापुर से आये साहित्यकार बिनोद दुबे, आईक्यूएसी गाइड ओड़िशा के निर्देशक दिलीप मंगराज एवं कॉलेज के अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर ने संयुक्त रूप से क्रिसमस ट्री को सितारों से सजाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह क्रिसमस समारोह मुख्य रूप से मस्ती की पाठशाला (टाटा स्टील) कदमा के छात्रों के लिए समर्पित था। जिसमें छात्रों के लिए कैरोल गीत, लघु नाटिका एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कॉलेज के बी.एड के छात्रों द्वारा की गई। जिसने वातावरण को उल्लास, आनंद एवं आध्यात्मिका से भर दिया। मस्ती की पाठशाला के 56 छात्रों को फूड पैकेट एवं आकर्षक गिफ्ट भी प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्रा...