नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस -एम्स में शुरू किया गया ब्रेन बायो बैंक‌, खुदकुशी करने वाले 2000 मृतकों के मस्तिष्क का टुकड़ा रखा जाएगा सुरक्षित -खुदकुशी करने वाले लोगों के मस्तिष्क के सैंपल से किया जाएगा अध्ययन, पांच वर्षों तक चलेगा यह शोध नई दिल्ली, रणविजय सिंह। आत्महत्या (खुदकुशी) के लिए सामाजिक और आर्थिक कारण तो जिम्मेदार होते ही हैं। कई शोधों में यह बात सामने आ चुकी है कि इसके लिए जेनेटिक कारण भी जिम्मेदार हैं। खुदकुशी करने वाले लोगों में साइटोकाइन मार्कर में भी बदलाव होता है, लेकिन यह बदलाव क्यों होता है यह अभी पहेली बनी हुई है। इस पहली को सुलझाने के लिए बड़े स्तर पर एक शोध शुरू किया गया है। भारत, अमेरिका सहित कई देशों के विशेषज्ञ मिलकर यह शोध कर रहे हैं। इसी क्रम में एम्स के फारेंसिक विभाग में ब्रेन बायो बैंक शु...