बुलंदशहर, जनवरी 21 -- अनूपशहर। डीपीबीएस कॉलेज में भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) द्वारा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। बुधवार को कॉलेज प्राचार्य प्रो. जीके सिंह के निर्देशन में भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) द्वारा प्रोत्साहित बुलन्द किसान फेड प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विशेषज्ञ एवं शहद विशेषज्ञ श्रीपाल ने छात्र-छात्राओं से कहा मधुमक्खी पालन कम लागत में अधिक लाभ देने वाला स्वरोजगार है, मधुमक्खी पालन की वैज्ञानिक विधि से अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस क्षेत्र मे रोजगार की संभावनाओं तथा इसे व्यवसाय के रूप में अपनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विशेषज्ञ प्रेम सिंह ने देश में बढ...