पीलीभीत, अगस्त 20 -- बिलसंडा। जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर ने मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण कर योजनाओं की समीक्षा की। मातृ वंदन योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को दिलाने को प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने सिमरा महीपत गांव में प्राथमिक स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। केंद्र का फर्श जीर्णशीर्ण मिलने पर उन्होंने ग्रामप्रधान व संबंधित सचिव को इसे ठीक कराने के निर्देश दिए। स्कूल में मिडडेमील की गुणवत्ता भी परखी। ब्लाक स्थित दफ्तर में प्रभारी सीडीपीओ सुरभि सक्सेना ने डीपीओ को बताया कि बिलसंडा में मातृ वंदना योजना के तहत एक दर्जन फार्म भरवाये गए हैं। इसमें लाभार्थी पांच हजार तक की धनराशि प्राप्त हो रही है। मातृ वंदन योजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्री लाभार्थी के घर-घर जाकर योजना के बारे में बताती और फेस कैप्...