फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- फिरोजाबाद। शासन द्वारा घोषित अवकाश को भी मान्यता प्राप्त स्कूल गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। फिरोजाबाद में तीन स्कूलों की शिकायत मिलने के बाद में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने इन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। स्पष्टीकरण न देने पर स्कूलों की शिकायत को सही मानते हुए मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी। फिरोजाबाद में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया है। स्कूल द्वारा 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश में भी स्कूल संचालन की शिकायत मिली थी। बीएसए ने साक्ष्यों सहित इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया है। सिरसागंज में डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली थी प्रदेश में शीत लहर के चलते अवकाश घोषित है, लेकिन इसके बाद भी डिवाइन इंटरनेशनल द्वारा निरं...