काशीपुर, जनवरी 19 -- रुद्रपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान में चल रही अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में सोमवार को एमेनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर रिबेल क्रिकेट अकादमी बाजपुर और डीपीएस क्रिकेट अकादमी के बीच लीग मैच खेला गया। इसमें डीपीएस अकादमी ने रिबेल क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट को हराया। रिबेल क्रिकेट अकादमी की टीम निर्धारित 45 ओवरों में 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। जबकि डीपीएस अकादमी ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर मैच 4 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अस्तित्व मिश्रा को मिला। अंपायर दीपक आर्य, प्रिंस कुमार और ऑनलाइन स्कोरर अरमान रहे। यहां गौरव तिवारी, आफताब आलम, बलवंत सिंह, रितिक सिंह, इंद्रजीत सिंह रहे। आयोजन समिति ने बताया कि मंगलवार को एमेनिटी ग्राउंड पर एमेनिटी अकादमी और कर्मा ...