पटना, अक्टूबर 11 -- पटना। दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता 'कैनवास क्रॉनिकल्स-2025' का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में पटना के विभिन्न विद्यालयों के 175 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने क्ले मॉडलिंग, कैलीग्राफी, गोंड और मधुबनी पेंटिंग, स्क्रैप मेटल इंस्टालेशन, स्टिल लाइफ रंगोली बनाने जैसी कलाओं में अपनी कलात्मक प्रतिभा दिखाई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि चित्रकला विशेषज्ञ परवेज अख्तर रहे। सेंट कैरेंस विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डीपीएस पटना ईस्ट द्वितीय स्थान पर रहा। डीपीएस पटना ईस्ट के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड और मुख्य अतिथि की ओर से विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...