एटा, दिसम्बर 26 -- अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सवा में तैनात सफाई कर्मचारी प्रकाश की मौत के बाद भी वेतन भेजने के मामले में डीपीआरओ ने संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए वेतन वृद्धि रोक दी है। इसके साथ ही मामले में आगे की और कार्रवाई की जांच की जा रही है। शुक्रवार को डीपीआओ मोहम्मद राशिद ने बताया कि मृतक सफाई कर्मी का वेतन बनाने वाले लिपिक हेम सिंह की वेतन वृद्धि रोक दी गई है। इसके अलावा लेखाकार बृज कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा मृतक आश्रित में नौकरी पाने वाले सफाई कर्मी गोविंद से भुगतान किए गए वेतन की रिकवरी के संबंध में नोटिस जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...