पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पीलीभीत। बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत माधौपुर में पंचायत घर के अक्रियाशीलता एवं साफ-सफाई मामले में ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस देकर जवाब देने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में डीपीआरओ ने नोटिस जारी कर दिया है। ग्राम पंचायत माधौपुर में पंचायत घर अक्रियाशील और बिजली कनेक्शन न होना पाया गया है। पंचायत घर के चारों ओर गंदगी पाई गई। डीपीआरओ रोहित भारती ने पंचायत सचिव को नोटिस देकर दो दिन के अंदर व्यवस्थाएं पूरी कराते हुए जवाब दाखिल करें। अगर आख्या समय के अंदर प्राप्त नहीं होती है। तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...