एटा, जून 12 -- बुधवार को डीपीआरओ मोहम्मद जाकिर ने निधौली कला ब्लॉक क्षेत्र की रामनगर ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। इसमें उन्हें पंचायत सामुदायिक शौचालय गंदा और अव्यस्थित मिला। डीपीआरओ ने संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को तय समय अवधि तक व्यवस्था दुरूस्त न मिलने पर वेतन कटौती की चेतावनी दी। डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायत के लोगों की शिकायत पर सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। जो कि बेहद गंदा होने के साथ बंद पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव को एक माह के अंदर शौचालय को व्यवस्थित कर समय-समय पर संचालित करने के निदेश दिए गए है। ऐसा न होने पर सचिव के खिलाफ वेतन कटौती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...