फतेहपुर, जनवरी 13 -- फतेहपुर। ✓विभागीय कार्यो में जिम्मेदार ही नहीं अफसरों तक की लापरवाही उजागर हुई। 15वें वित्त से कार्य की धीमी रफ्तार पर डीपीआरओ और मत्स्य संपदा के आवेदनों के निस्तारण की लचर प्रगति पर मत्स्य निरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश दिया है। यूपीसीएलडीएफ तथा विद्युत विभाग के एक्सईएन की खामियों पर स्पष्टीकरण तलब किया। अफसरों के रवैया से खफा डीएम ने कड़ी चेतावनी दी है। कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में आयोजित सीएम डैश बोर्ड की बैठक में डीएम रविन्द्र सिंह ने समीक्षा की। डैश बोर्ड में रैंकिंग सही रखने के लिए अफसरों को निर्देश दिए लेकिन जब कार्यो में मनमानी नजर आई। ग्राम पंचायतो में 15वां वित्त से आवंटित बजट के सापेक्ष कार्यो की धनराशि के भुगतान की प्रगति कम मिलने पर डीपीआरओ और प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के आवेदन निस्तारण की स्थिति...