मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में सोशल साइंस का डीन नहीं बनाए जाने पर पीजी अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. सुनील कुमार ने राजभवन से लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय तक में शिकायत की है। उनका कहना है कि सीनियर होने के बाद भी विवि प्रशासन ने दूसरे शिक्षक को सोशल साइंस का डीन बना दिया। उन्होंने राजभवन और कुलाधिपति से अपने लिए नैसर्गिक न्याय की मांग की है। कहा कि वह सोशल साइंस के सबसे वरीय शिक्षक हैं, लेकिन उनकी वरीयता को ताक पर रखकर विवि ने दूसरे व्यक्ति को डीन बना दिया जबकि डीन की अधिसूचना जारी होने से एक महीने पहले उन्होंने विवि के सामने अपनी वरीयता की दावेदारी दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत की थी। जिस शिक्षक को डीन बनाया गया है वह उनसे जूनियर हैं। सूत्रों ने बताया कि विवि के एक्ट में दिया गया है कि डीन को बनाने मे...