फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 31 -- फर्रुखाबाद। जिला कृषि अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज उपनिदेशक कृषि अरविंद मोहन मिश्रा को दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ ने विकास भवन सभागार में जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उनके कार्यकाल की सराहना की। इस दौरान कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं को और तेजी से चलाये जाने के लिए डिप्टी डायरेक्टर कृषि को दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी, पीडी कपिल कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी सतेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...