पिथौरागढ़, सितम्बर 8 -- पिथौरागढ़। डीडीहाट व धारचूला पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की। डीडीहाट प्रभारी निरीक्षक संजय जोशी ने बीते रोज क्षेत्र के आदिचौरा, हुनर, चुपड़ाखेत, चामा के ग्रामीणो के साथ बैठक की। इस दौरान पुलिस ने आमजन को साइबर अपराध से बचाव, नशे से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया। बाद में स्वास्थ्य केंद्र डीडीहाट के समन्वय से स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। इधर धारचूला प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में अकेले रह रहे बुजुर्गों व सीनियर सिटिजन के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी, और उसका निस्तारण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...