पिथौरागढ़, सितम्बर 16 -- पिथौरागढ़। डीडीहाट में भूस्खलन से एक आवासीय मकान जमींदोज होकर मलबे के ढेर में दफन हो गया। मंगलवार सुबह घटी इस घटना में मलबे में एक महिला का दबा होना बताया जा रहा है। रेस्क्यू टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है। डीडीहाट-भनड़ा मार्ग में पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप सड़क किनारे दो आवासीय मकानों में लोग रहते हैं। सात बजे के करीब मकान के ठीक ऊपर मौजूद पहाड़ी एकाएक दरक गई। इससे भारी मात्रा में मलबा, पत्थर मकान के ऊपर गिर आए और एक मकान ध्वस्त हो गया। बगल के दूसरा मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इधर दो घंटे के रेस्क्यू के बाद भी मलबा नहीं हटाया जा सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...