मोतिहारी, जनवरी 25 -- मोतिहारी, हिप्र.। भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में बिहार निर्वाचन विभाग की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रैक्टिस अवार्ड 2025 के तहत 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के अधिकारियों एवं कर्मियों का चयन किया गया था। यह सम्मान समारोह रविवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे अधिवेशन भवन सिंचाई भवन परिसर पटना में आयोजित किया गया। जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट, नवाचारी व प्रभावी कार्य के लिए चयनित अधिकारियों को पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। डीडीसी प्रदीप कुमार, चकिया एसडीओ शिवानी शुभम, संग्रामपुर बीडीओ अनुराग आदित्य व प्राथमिक विद्यालय बरेवा, ढाका सह बीएलओ मुकेश कुमार को निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रभावी प्रबंधन तथा मतदाता सहभागिता बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम...