जामताड़ा, सितम्बर 13 -- जामताड़ा। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित पूर्व निर्धारित जनता दरबार में डीडीसी निरंजन कुमार ने आमजनों की समस्याओं को सुना। इस दौरान 125 लोगों ने डीडीसी को परेशानी बताई और आवेदन दिया। जिसकी सुनवाई करते हुए डीडीसी ने कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। जनता दरबार में उप विकास आयुक्त के समक्ष करीब 125 फरियादियों ने अपनी शिकायतें को रखा। समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित किया। साथ हीं 48 घंटे में कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। वहीं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। जनता दरबार के दौरान डीडीसी निरंजन कुमार ने लोगों से अपील किया कि 16 सितंबर को जिले के जेबीसी उच्च विद्यालय में मेगा हेल्थ कैंप आयोजित की जा रही है। जिसमें आकर...