गुमला, जून 10 -- गुमला, संवाददाता। डीडीसी दिलेश्वर महत्तो की अध्यक्षता में सोमवार को सिसई और भरनो प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ पंचायत स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी क्रियान्वयन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने पंचायत सचिवालय को आम जनता के लिए सुलभ एवं उत्तरदायी सेवा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित कार्यों एवं उनके भुगतान की प्रगति, जीपीडीपी और प्रॉस्पर प्रोजेक्ट के तहत चयनित पंचायतों में योजनाओं की प्रविष्टि की स्थिति,पंचायत सचिवालय में रोस्टर का अनुपालन,जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों के न...