कोडरमा, अक्टूबर 8 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। चंदवारा प्रखंड सभागार में बुधवार को डीडीसी रवि जैन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में चंदवारा प्रखंड अन्तर्गत मनरेगा, 15 वित्त आयोग व प्रधानमंत्री आवास से संबंधित किये जा रहे कार्यो का पंचायत स्तर पर प्रगति की समीक्षा की गई। वहीं कम कार्य प्रगति वाले पंचायत के कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कार्यो में शत प्रतिशत प्रगति लाने के साथ-साथ पूर्ण योजनाओं का सामाग्री राशी प्राप्त करने के लिए वाउचर जमा करने आदि का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्राधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक आवास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रामकुमार सारण, प्रखंड वॉश समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रखंड पंचायती राज समन्वयक, प्रखंड समन्वयक आवास, सहायक अभियंता, सभी कनीय अभ...