भागलपुर, जनवरी 14 -- प्रखंड की बरारी पंचायत स्थित बहादुरपुर में मंगलवार को भागलपुर के डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, तालाब मैदान, खेल स्टेडियम, पंचायत सरकार भवन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली और निरीक्षण किया। जो भी कमी थी उसे मौजूद पदाधिकारी को दूर करने का निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि 15 और 16 जनवरी को नीति आयोग की टीम, सबौर प्रखंड के आकांक्षी प्रखंड घोषित होने के बाद यहां चल रहे विकास कार्य सहित अन्य योजनाओं की जांच करने आ सकती है। डीडीसी ने बहादुरपुर विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या पांच में बच्चों से बात की। इसके बाद वह सीधे सबौर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने चिकित्साकर्मियों एवं साफ-सफाई के अलावा अन्य चीजों का निरीक्षण क...