दुमका, दिसम्बर 28 -- मसलिया, प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने शनिवार को मसलिया प्रखंड के रांगा गांव में वीणा देवी की दीदी की ढाबा का निरीक्षण किया। मौके पर बीडीओ अजफर हसनैन भी मौजूद रहे। इस दौरान उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने दुकान को और सजाने एवं मेन्यू कार्ड रखने को कहा तथा दीदी से उनके द्वारा ढाबा चलाने में आय और व्यय की जानकारी ली। उसके बाद मसलिया प्रखंड अंतर्गत दलाही आईएफसी क्लस्टर के आगोयजोरी गांव में बायो रिसोर्स सेंटर का निरीक्षण किया। जिसमें किसानों के लिए पुनर्योजी पद्धतियों के माध्यम से पौधा संरक्षण के लिए जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। उप विकास आयुक्त द्वारा लाभुक संचालक बिटनी सोरेन से मूल भूत प्रश्न किए गए तथा दीदी को प्रोत्साहित करते हुए इस कार्य को आगे भी बढ़ाते रहने को कहा गया। इस दौरान डीडीसी ने सपचाला पंचायत ...