लातेहार, दिसम्बर 28 -- चंदवा प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने रविवार को चंदवा स्थित इंदिरा गांधी चौक स्थित जिला परिषद बस पड़ाव, मार्केट कांप्लेक्स व शुक्रबाजार टांड़ स्थित साप्ताहिक हाट का जायजा लिया। डीडीसी निरीक्षण शुरुआत बस पड़ाव से की। यहां उन्होंने बस पड़ाव में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान बस पड़ाव संचालनकर्ता बबलू खान ने बस पड़ाव की मूलभूत समस्याओं को रखते हुए यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल यात्री शेड निर्माण की मांग रखी। इस पर डीडीसी ने इस संज्ञान लेने की बात कही। इसके उपरांत जिला परिषद मार्केट कांप्लेक्स परिसर का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वे शुक्रबाजार साप्ताहिक हाट पहुंचे। जहां बाजार समिति के भूमि के सीमांकन को लेकर मापी कराई साथ ही विगत कुछ वर्षों से हरै...