बोकारो, दिसम्बर 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 4 में डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने पगडंडी साहित्य पत्रिका के 11वें संकलन का विमोचन किया। मुख्य अतिथि शताब्दी मजूमदार ने कहा कि इंस्टाग्राम व रील के जमाने में भी पिछले 10 साल से पगडंडी साहित्य पत्रिका देश के नामी गिरामी कवियों के साथ स्थानीय कवियों की रचनाएं पक्राशित कर रहा है। संगठन आगे भी ऐसा ही काम करती रहेगी। इससे पहले डीडीसी शताव्दी मजूमदार को मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन संगठन के सचिव दिलीप बैराग्य ने किया। कार्यक्रम के दौरान 2026 का अंग्रेजी केलेंडर विमोचन किया गया। शान्तनु सेनगुप्ता, संजीव ओझा, अभिनव शंकर, आरएल चर्तुवेदी ने घुनपोका साहित्य पत्रिका की साहित्य व संस्कृति के प्रति लगातार प्रयासों की सराहना की। मौके पर जयन्त मल्लिक, अनिरूद्ध मंडल, संदीप कुमार, दीप नारा...