दुमका, जनवरी 22 -- दुमका, प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विशेष रूप से सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, पोषण, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, कौशल विकास, शिक्षा तथा ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए तथा योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के पात्र लाभुकों तक समय पर पहुँचे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, जमीनी स्तर पर योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने एवं लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट क...