बांका, जुलाई 7 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय के सभागार में रविवार को बांका डीडीसी ब्रजकिशोर लाल ने बीएलओ सुपरवाइजर के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक किया। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मतदाता का गणना प्रपत्र भरकर ससमय बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड करने के संबंध में कार्य में तेजी लाने के लिए अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिन जिन केंद्रों पर लापरवाही के कारण गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में शिथिलता पाई गई। उन केंद्रों के लापरवाह बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण पूछने का बीडीओ को निर्देश दिया गया। स्पष्टीकरण का संतुष्टि जनक जबाव नहीं मिलने पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक में सभी बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को अपने कार्य में तेजी लाने का निर्द...