अररिया, जनवरी 19 -- अररिया। डीडीसी कार्यालय में सोमवार को लगभग 2:30 बजे डीडीसी रोजी कुमारी डीआरडीए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मनरेगा के डीपीओ और अन्य कनीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करती और आवश्यक निर्देश देने में व्यस्त दिखी। जन सुनवाई के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब तक एक भी व्यक्ति नहीं पहुंचा। हालांकि सुनवाई का समय समाप्त हो गया है, इसके बावजूद देर से भी कोई व्यक्ति पहुंचता है तो सुनवाई की जाएगी। प्रखंड और अंचल से अभी रिपोर्ट नहीं आई है। आवश्यक हिदायत दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...