गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार उच्च शिक्षा में गुणवत्ता, लचीलापन एवं डिजिटल माध्यम को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। विश्वविद्यालय वर्ष 2026 से स्नातक (यूजी) एवं स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर स्वयम पोर्टल के माध्यम से पाठ्यक्रमों को लागू करेगा। इस पहल से विद्यार्थी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई कर सकेंगे। इसे लेकर कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें यह फैसले लिए गए हैं। कुलपति ने कहा कि एनईपी 2020 के तहत मिश्रित शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों को देश के शीर्ष शिक्षकों एवं प्रतिष्ठित संस्थानों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। स्वयम जैसे राष्ट्रीय डिजिटल मंच के...