गोरखपुर, सितम्बर 13 -- गोरखपुर। डीडीयू के रसायन विज्ञान विभाग के शोधकर्ता डॉ. आनंद रत्नम ने एक मिश्रित प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष पाइरीडीन-क्रियाशील इमिडाज़ोलियम लवण (एनएचसी लिगैंड) और इसकी तैयारी की विधि के लिए पेटेंट हासिल किया है। यह पेटेंट डीडीयू में पूरी तरह से डिजाइन किया गया है। यह विशेष शोध एक अद्वितीय पाइरीडीन-क्रियाशील संरचना वाला एन-हेटेरोसाइक्लिक कार्बीन (एनएचसी) लिगैंड, अत्यधिक कुशल और स्थिर उत्प्रेरक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। डॉ. रत्नम के कार्य का महत्व दवा और कृषि-रसायन उद्योगों में उपयोग की जाने वाली उत्प्रेरक प्रक्रियाओं में क्रांति लाने की इसकी क्षमता में निहित है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. यूएन त्रिपाठी, प्रो. सुधा यादव और विभाग के अन्य सम्मानित प्राध्यापकों ने डॉ. रत्न...