गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के डॉ. सर्वेश कुमार पाण्डेय के शोध परियोजना के लिए 12.26 लाख की अनुदान राशि मिली है। इस राशि से डॉ. सर्वेश ग्रीन सिंथेसिस, ऐंटिट्यूबरकुलर सक्रियता एवं ट्रायाजोल व्युत्पन्नों के मायकोबैक्टीरियल एंजाइम को लक्षित करने वाले आणविक डॉकिंग पर अध्ययन करेंगे। यह राशि उत्तर प्रदेश राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से दी गई है। डॉ. सर्वेश ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य हरित रसायन के माध्यम से ट्रायाजोल यौगिकों का निर्माण करना तथा उनका क्षयरोग (टीबी) के विरुद्ध प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना है। इस परियोजना में शोध सहायक का पद भी सृजित किया गया है, जो इस शोध परियोजना को सुचारू रूप से चलने में सहायता करेंगे। बता दें कि डॉ. सर्वेश कुमार पाण्डेय को इसक...