गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए क्षमता संवर्धन पाठ्यक्रम (एईसी) का अध्ययन स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से कराया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने इस प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों में से छह जीवन उपयोगी पाठ्यक्रमों का चयन किया है, जिसमें से प्रत्येक विद्यार्थी को एक पाठ्यक्रम का चयन करना अनिवार्य होगा, जिसे वह स्वयं प्लेटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन अध्ययन करेगा। इसके लिए पंजीकरण जनवरी माह में शुरू होगा। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर सिक्योरिटी, वैदिक सूक्त, पर्यावरणीय मुद्दे, योग, मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक समावेशन और भारतीय अर्थव्यवस्था जैसे जीवनोपयोगी व समकालीन विषयों का अध्ययन कराया जाएगा। ये सभी पाठ्यक्रम स्वयं (स्वयं, स्टडी वे...