गोरखपुर, सितम्बर 18 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राणि विज्ञान के स्नातक विद्यार्थियों की स्पेशल बैक परीक्षा 23 सितंबर को प्राणि विज्ञान विभाग में होगा। संबंधित विद्यार्थी निर्धारित समय 10:30 बजे प्रवेश पत्र के साथ पहुंच जाएं। इसी तरह शिक्षाशास्त्र के विद्यार्थियों की बैक परीक्षा इसी तिथि में 10 बजे महाराणा प्रताप परिसर के शिक्षा संकाय में होगी। पीएचईडी के माइनर कोकैरीकुलर स्पेशल बैक की प्रायोगिक परीक्षा सुबह 11 बजे से लेकर शाम तीन बजे तक क्रीड़ा भवन परिसर में होगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...