गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय संबंधों को और मजबूत करते हुए वियतनाम के दो विश्वविद्यालयों से करार करने जा रहा है। वियतनाम के दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शामिल हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस तथा हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर नौ अक्तूबर को राजभवन में होगा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वैश्विक उपस्थिति को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के साथ प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा वियतनाम से आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित रहेंगे। यह समझौता भारत और वियतनाम के बीच शैक्षणिक कू...