गोरखपुर, जनवरी 24 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी- ऑफिशियल' के माध्यम से शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का व्यापक प्रसारण कर रहा है। विश्वविद्यालय का यह आधिकारिक यूट्यूब चैनल वर्ष 2020 में प्रारंभ किया गया था और अब तक यह 10.3 हजार से अधिक सब्सक्राइबरों का विश्वास अर्जित कर चुका है। चैनल पर कुल 205 वीडियो उपलब्ध हैं, जिन्हें अब तक 5,02,215 से अधिक बार देखा जा चुका है। यह आंकड़े विश्वविद्यालय की डिजिटल पहुंच और जनसरोकार से जुड़ी पहलों की लोकप्रियता को दर्शाते हैं। चैनल पर विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों, दीक्षांत समारोह, संगोष्ठियों, खेल प्रतियोगिताओं, प्रवेश एवं परीक्षा से संबंधित सूचनाओं, तथा अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों का सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीम)...