गोरखपुर, सितम्बर 13 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक किया जाएगा। इसका शुभारम्भ 17 सितम्बर को स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालिका इंटर कॉलेज, लालडिग्गी से होगा। इस मौके पर विवि के शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी मिलकर 75 टीबी मरीजों को गोद लेंगे। यह संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को समर्पित रहेगा और समाज के प्रति विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी का प्रतीक बनेगा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत साइकिल यात्रा, गोद लिए गांवों में कार्यक्रम, मातृ सम्मेलन,* कारागार एवं कस्तूरबा विद्यालय भ्रमण, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम भ्रमण, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री/सहायिका वर्कशॉप एवं पोषण पर प्रतियोगिता, संतों के आशीर्वाद के लिए संवाद/भजन कार्यक्रम, शिक्ष...