गोरखपुर, जनवरी 9 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश कुमार गुप्त ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि उन्होंने इस्तीफे का कारण आदर्शों और मूल्यों का तालमेल अध्यक्ष पद के साथ नहीं बैठा पाना बताया है। वहीं, दूसरी तरफ इस इस्तीफे की वजह गुरुवार को दिन में हुई कार्य कार्य परिषद की बैठक से जोड़ा जा रहा है। इस बैठक के बाद शाम को उनका इस्तीफा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रो. कमलेश ने कुलपति कार्यालय में अपना इस्तीफा सौंप दिया है। शाम को इस्तीफा सौंपने के बाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों-कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर उन्होंने इसकी सूचना सार्वजनिक की। इसके बाद से ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। प्रो. कमलेश ने 17 सितंबर 20...