गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र में महिला शिक्षकों और महिला कर्मियों की स्वास्थ्य जांच पिंक अभियान कार्ड के तहत 21 जनवरी को होगी। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के निर्देशन में यह जांच एम्स और जिला स्वास्थ्य समिति करेगी। इसमें एनीमिया (खून की कमी), स्तन परीक्षण, गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित विवरणों के लिए पिंक कार्ड भी तैयार किया जाएगा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि महिलाओं का स्वास्थ्य सशक्त समाज की आधारशिला है। इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रो. दिव्या रानी सिंह ने इस पहल को अच्छा बताया है। एम्स की स्त्...