पीलीभीत, अगस्त 27 -- पीलीभीत। विकास खंड बीसलपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रिछोला घासी में ग्राम निधि से कराए गए कार्यों में 460824 रुपये अपव्यय/गबन करने के लिए प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने डीडीओ, उपायुक्त श्रम रोजगार, डीपीआरओ, बीडीओ बीसलपुर आदि को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी श्रृंखला में डीडीओ संजय कुमार ने ग्राम पंचायत रिछोलाघासी मामले में वर्तमान सचिव विजय कुमार तिवारी ग्राम विकास अधिकारी को आरोप पत्र देकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। तत्कालीन सचिव कमल किशोर निलंबित ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए ललौरीखेड़ा को पत्र भेज दिया गया है। इस मामले में अंतिम जांच चल रही है। डीडीओ ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी को आरोप पत्र...