कौशाम्बी, दिसम्बर 31 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात रहे प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार मौर्य 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए। इस पर विभाग के लोगों द्वारा विकास भवन स्थित सरस हाल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने कहा कि व्यक्ति पद पर होने के बाद अपना सब कुछ भूलकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है। लम्बा कार्यकाल होने के कारण विदाई की बेला दुखद हो जाती है। लेकिन यह सबके साथ है। कार्यक्रम में डीडीओ शैलेन व्यास समेत विकास भवन के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...