अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- अंमेडकरनगर। आलोक दत्त उपाध्याय ने जिले के नए जिला विकास अधिकारी के पद पर मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यहां पर अब तक डीडीओ रहे सुनील तिवारी का तबादला जिला विकास अधिकारी कानपुर देहात के पद पर हो गया है। मंगलवार को वे यहां से कार्यमुक्त भी हो गए। नवागत डीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय अब तक सिद्धार्थनगर जिले में बीडीओ के पद पर कार्यरत थे। प्रोन्नत होने के बाद शासन ने उनको जिला विकास अधिकारी के रूप में तैनाती दी है। मूलत: आजमगढ़ के निवासी नवागत डीडीओ ने जिले में पहुंचने के बाद जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की और विकास भवन में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकता के अनुसार जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...