मिर्जापुर, अगस्त 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शैक्षिक सत्र 2006 से 2020 तक के सेवानिवृत शिक्षकों को अविलंब नोशनल वेतन वृद्धि से जुड़ी फाइलें मंडलीय उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में सालों से डंप है। कितने सेवानिवृत्त शिक्षक अपने नोशनल इंक्रीमेंट के लिए परलोक सिधार गए लेकिन फाइल है कि आगे बढ़ ही नहीं पा रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री डॉ. रमाशंकर शुक्ल और कोषाध्यक्ष रश्मि ने संयुक्त रूप से पत्र जारी कर उप शिक्षा निदेशक से फाइलों का तत्काल निस्तारण करने की मांग की है। साथ ही चेताया है कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर 15 दिनों के बाद उप शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। दोनों शिक्षकों ने इस बाबत उप शिक्षा निदेशक के साथ ही आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर, जिला अधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय...