नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नई दिल्ली, व.सं.। डीटीसी के करीब 18 हजार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दिसंबर की पेंशन अब तक नहीं मिली है। इससे उनमें नाराजगी है। कर्मचारियों का कहना है कि पेंशन हर माह देरी से मिल रही है, इससे जीवनयापन में परेशानी हो रही है। इस मुद्दे पर डीटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भेजकर पूरे वर्ष के लिए पेंशन फंड जारी कराने की मांग की है। संघ के महासचिव बीडी शर्मा ने बताया कि 2004 के आदेश के बाद पेंशन फंड की फाइलें परिवहन आयुक्त के माध्यम से वित्त विभाग तक पहुंचती हैं। इसमें 15-20 दिन की देरी हो जाती है। फंड की कमी और प्रशासनिक सुस्ती के चलते भुगतान अटक रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...