गुड़गांव, जून 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया के सुशांत लोक दो और तीन में करीब 500 मकानों को जारी किए नोटिस का स्थानीय आरडब्ल्यूए ने विरोध किया है। इस मामले में पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। सुशांत लोक एक्सटेंशन आरडब्ल्यूए के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मंत्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात की। आरडब्ल्यूए प्रधान पवन यादव ने कहा कि अधिकांश निवासी केवल आवासीय उपयोग के लिए मकान का उपयोग कर रहे हैं। उन्हें परेशान करने की मंशा से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। यह नोटिस मंजूर नक्शे से थोड़ा अलग निर्माण करने, सुरक्षा ग्रिल लगाने या मकान में छोटे-मोटे बदलाव को आधार बनाकर दिए हैं। इन नोटिस के आधार पर मकान को सील करने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि मका...