कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीटीओ विजय कुमार सोनी ने शनिवार को दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान 50 वाहन चालकों को पकड़ा गया। नए हेलमेट या घर से हेलमेट लाने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया। डीटीओ ने कहा कि बिना हेलमेट वाहन चलाने से एक्सीडेंट में लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लोग अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग अब तक हेलमेट न पहनने के कारण 30 लाख रुपये का जुर्माना कर चुका है, फिर भी वाहन चालकों में सुधार नहीं आया है। डीटीओ ने लोगों से अपील की कि वे ओवर स्पीड गाड़ी ना चलाएं, क्योंकि तेज रफ्तार दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रही है। इस अवसर पर सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान...