चतरा, अक्टूबर 11 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के निर्देश पर डीटीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को इटखोरी थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान डीटीओ खुद मोर्चा संभाले हुए थे। इस दौरान हेलमेट, डिक्की व कागजात की जांच किया गया । इस दौरान दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। इस मौके पर डीटीओ ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। जप्त किये गए वाहनों को वाहन मालिकों ने ऑनलाइन जुर्माना की राशि कटा कर अपने वाहनों को ले गए। जिन्होंने अपनी वाहन नही ले पाए हैवे जिला परिवहन कार्यालय से चालान कटा कर जमा के बाद छोड़ा जाएगा । इस अभियान में एसआई अजय राम व अन्य पुलिस बल भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...