बोकारो, सितम्बर 28 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के गागी हाट में खाद-बीज दुकानों पर यूरिया के स्टॉक और विक्रय मूल्य की जांच को लेकर एक सघन जांच अभियान चलाया गया। इस संयुक्त जांच अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो व अंचल अधिकारी अशोक राम ने की। इन दुकानों का किया जांच: अधिकारी की ओर से चलाये गए इस सघन जांच अभियान में पेटरवार गागी हाट स्थित कृषि बीज भंडार, लोहानी बीज भंडार, धरती बीज भंडार, पंकज बीज भंडार और फसल सुरक्षा कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया। इन फाइलों की हुई जांच : उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर खाद बीज दुकानदारों के स्टॉक रजिस्टर और बिक्री पंजी का भी निरीक्षण किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं भी यूरिया की कालाबाजारी या निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री तो नह...