दुमका, दिसम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका मृत्युंजय कुमार ने मंगलवार को पाकुड़-दुमका मुख्य पथ पर कोयला लदे लगभग 100 हाइवा की औचक जांच की। जांच के दौरान जिन हाइवा में त्रिपाल सही तरीके से ढका नहीं पाया गया, उन्हें मौके पर ही त्रिपाल ठीक से ढकवाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने संबंधित वाहन चालकों एवं संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीटीओ ने चालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना त्रिपाल ढ़के किसी किमत पर न चले नहीं तो आगे से ट्रक को जब्त कर लिया जाएगा। कोयला लदे हाइवा के बीच दूरी बना कर रखने के अलावे सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाने का निर्देश दिया। कहा सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवा...